Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल ने लाकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया

महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल ने लाकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया

मुबंई/कोलकाता 11 अप्रैल। महाराष्‍ट्र एवं पश्चिम बंगाल ने लाकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की है।

महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि राज्‍य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा। श्री ठाकरे ने कहा कि उन्‍होंने आज प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में लॉकडाउन बढ़ाने को कहा था। श्री ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री मजबूती के साथ राज्‍य के लोगों के साथ खड़े हैं। महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के लिए कम से कम 33 हजार लोगों की जांच की गई है। मुम्‍बई में 19 हजार व्‍यक्तियों की जांच की गई है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्‍य में लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से की गई आज की बैठक में इस बात के संकेत दिए हैं कि देशव्‍यापी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है।

राज्‍य में स्‍कूल, कॉलेज और विश्‍वविद्यालय की कक्षाएं 10 जून तक स्‍थगित रखी जाएंगी। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्‍य में कोरोना पॉजिटिव के छह नए मामलों का पता चला है। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़‍कर 95 हो गई है।