इस्लामाबाद 30 सितम्बर।पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अगले सप्ताह पाकिस्तान मुस्लिम लीग(नवाज)पार्टी का नेतृत्व संभालने की संभावना है।
पार्टी के सूचना सचिव और जलवायु परिवर्तन मंत्री मुशाहिदुल्ला खान ने आज यहां बताया कि सोमवार को पीएमएल की आम सभा की बैठक होगी जिसमें पार्टी संविधान के उस प्रावधान में संशोधन पर विचार किया जायेगा जिसमें अयोग्य करार दिए गए किसी व्यक्ति के पार्टी पद हासिल करने पर रोक है।
उन्होने बताया कि संशोधन के बाद श्री नवाज शरीफ के अगले सप्ताह पाकिस्तान मुस्लिम लीग(नवाज)पार्टी का नेतृत्व संभाल सकते है।