Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में एक जवान शहीद

पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में एक जवान शहीद

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 16 जून।जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्‍टर में आज पाकिस्‍तानी सेना की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया।

सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्‍तानी सेना ने भारतीय सेना के गश्‍ती दल पर अकारण अंधाधुंध गोलाबारी शुरू की, जिसमें मोर्टार का इस्‍तेमाल किया गया। दोनों ओर से लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी होती रही।

इस दौरान मणिपुर के रहने वाले रायफलमैन विकास गुरंग गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्‍होंने दम तोड़ दिया।