Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / राजस्थान में कोविड-19 के 36 नये मामले आए सामने

राजस्थान में कोविड-19 के 36 नये मामले आए सामने

जयपुर 27 अप्रैल।राजस्‍थान में कोविड-19 के 36 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 2221 हो गई है।

जयपुर और झालावाड में नौ-नौ लोग संक्रमित पाए गए। राज्‍य में अब तक इस वायरस से 44 लोगों की मौत हुई है। 263 लोगों को उपचार के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है।

कोरोना के संकट में राज्य के जेलकर्मी तथा जेलों में बंद कैदी अब तक 2 लाख मास्क तैयार कर चुके हैं। मास्क निर्माण का काम जयपुर सहित प्रदेश की एक दर्जन जेलों में चल रहा है। इसके अलावा सांगानेर की खुली जेल में कैदियों द्वारा सेनेटाइजर बनाने का काम भी शुरू किया गया है और अब तक 30 हजार लीटर सैनिटाइजर बनाकर सप्लाई किया जा चुका है।