Sunday , May 5 2024
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकडा पहुंचा दस हजार

महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकडा पहुंचा दस हजार

मुबंई 30 अप्रैल।महाराष्‍ट्र में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकडा दस हजार पर पहुंचने वाला है। राज्‍य में संक्रमित लोगों की संख्‍या 9915 है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार अकेले मुम्‍बई में ही 6644 मामले आए हैं। इनमें से 270 लोगों की मौत हो गई है। राज्‍य में अब तक 244 लोग ठीक हो चुके हैं।इस बीच राज्‍य सरकार ने छात्रों, अध्‍यापकों और अभिभावकों से  ई-लर्निंग प्‍लेफॉर्म के अधिकतम उपयोग के लिए कहा है।

मुंबई, पुणे और मालेगांव में मामलों में लगातार वृद्धि के कारण महाराष्ट्र देश में कोविड-19 मामलों का केंद्र बना हुआ है। नासिक जिले में 71 नए मामलों के साथ यहां रोगियों की संख्या 270 के ऊपर चली गई है।इनमें से ज्यादातर मामले मालेगांव के हैं। नए रोगियों में छह पुलिस कर्मी और तीन बच्चे शामिल हैं।