Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के सात आतंकियों को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के सात आतंकियों को किया गिरफ्तार

लुधियाना 30 सितम्बर।पंजाब पुलिस ने आज लुधियाना में बब्‍बर खालसा आतंकी गुट के सात सदस्‍यों को गिरफ्तार किया।

लुधियाना के पुलिस आयुक्‍त के अनुसार ये गुट कैनेडा स्थित आतंकवादी सुरेन्‍दर सिंह बब्‍बर के निर्देश पर पंथ विरोधी लोगों की हत्‍या की योजना बना रहा था। गुप्‍त सूचना के आधार पर इन आतंकवादियों को पकड़ा गया।इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

इन सातों आतंकवादियों पर अवैध गतिविधि निवारण अधिनियम और शस्‍त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।