Tuesday , January 14 2025
Home / MainSlide / आडियो थिरैपी के जरिए जोगी के दिमाग को सक्रिय करने की कोशिश

आडियो थिरैपी के जरिए जोगी के दिमाग को सक्रिय करने की कोशिश

रायपुर 12 मई।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी के दिल के दौरे के बाद लगभग निष्क्रिय दिमाग को फिर क्रियाशील करने के लिए चिकित्सक आडियो थिरैपी का सहारा ले रहे है।

राजधानी के नारायणा अस्पताल के निदेशक डा.सुनील खेमका ने आज यहां जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि श्री जोगी का उपचार मेडिकल प्रोटोकाल के तहत जारी है।उनके मस्तिष्क की गतिविधियां लगभग नही के बराबर है। कल से उऩ्हे आडियो थिरैपी जा रही है,जिसके तहत उऩके पसंदीदा गानों को ईयर फोन के माध्यम से उऩके कान में लगाकर सुनाया जा रहा है।

उऩ्होने बताया कि इसके जरिय़े कोशिश की जा रही है कि उऩके मस्तिष्क को नेचुरल प्रक्रिया के तहत जागृत किया जाय,लेकिन अबी तक इसमें सफलता नही मिली है।उन्होने बताया कि श्री जोगी की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है।