Saturday , May 18 2024
Home / MainSlide / ओडिशा में चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई

ओडिशा में चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई

भुवनेश्वर 20 मई।ओडिशा के चार तटीय जिलों में चक्रवाती तूफान अम्पन ने भारी तबाही मचाई है।

मिली खबरों के मुताबिक ओडिशा के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान अम्पन ने भारी तबाही मचाई है। कईं जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा बहने के कारण पेड उखड़ कर गिर गए हैं। इसके साथ ही कईं कच्चे मकान पूरी तरह से टूट गए हैं। अम्पन के मद्देनजर ओडिशा के 12 तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। खास कर जगतसिंहपुर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और बालेश्वर जिलों में भारी से भारी बारिश के साथ तेज हवा ने भारी तबाही मचाई है।

राज्य सरकारने क्षतिग्रस्त होने वाले चार जिलों के जिलाधीशों को तूफान में होने वाले नुकसान से संबंध में एक रिपोर्ट जमा करने को कहा है। इन जिलों के कईं जगहों पर बिजली सेवा भी ठप हो गई है। इस बीच राहत और बचाव का काम शुरू हो चुका है। मानवीय सहायता प्रदान करने तथा राहत और बचाव कार्य करने के लिए एनडीआरएफ और ओड्राफ की कुल 36 टीम तेजी से काम कर रही हैं।