Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / बांग्ला देश में अम्फन तूफान से 11 सौ करोड़ का नुकसान

बांग्ला देश में अम्फन तूफान से 11 सौ करोड़ का नुकसान

ढ़ाका 22 मई।बांग्‍लादेश में अम्‍फन तूफान से एक हजार एक सौ करोड़ टके का नुकसान हुआ है। 26 जिले तूफान से प्रभावित हुए हैं।

आपदा प्रबंधन राज्‍य मंत्री एनामुर रहमान ने बताया कि तूफान में वहां कम से कम दस लोगों की मृत्‍यु हुई है। श्री रहमान ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख टके देने की घोषणा की। क्षतिग्रस्‍त मकानों का पुर्ननिर्माण स्‍थानीय प्रशासन कराएगा।

कृषि मंत्री डॉ.अबदुर रज्‍जाक ने बताया कि तूफान से 1.76 लाख हेक्‍टेयर से अधिक क्षेत्र में फसल को नुकसान पहुंचा है। उन्‍होंने कहा कि समय पर तूफान के पूर्वानुमान से फसलों को हुए नुकसान को कम किया जा सका है लेकिन आम और लीची की फसल को अधिक क्षति पहुंची है। पर्यावरण मंत्रालय ने सुंदरबन क्षेत्र में नुकसान का जायजा लेने के लिए चार समितियां बनाई हैं।

इस बीच, सरकारी एजेंसियां राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। तूफान प्रभावित क्षेत्रों में सेना, वायुसेना और नौसेना ने चिकित्‍सा सहायता, आपात राहत और बचाव सेवाएं पहुंचाना शुरू किया है।