लंदन 03 अक्टूबर।कारोबारी विजय माल्या को आज ब्रिटेन की पुलिस ने मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया और बाद में जमानत पर छोड़ दिया।
लंदन की वेस्टमिनस्टर मजिस्ट्रेट अदालत ने उसे उन्हीं शर्तो पर जमानत दे दी जिन शर्तो पर उसे अप्रैल 2017 में जमानत मिली थी। माल्या को इस वर्ष 4 दिसम्बर तक जमानत दी गई है। इसी तिथि से वेस्टमिनस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रत्यर्पण की सुनवाई होनी है।
मनी लॉड्रिंग मामले में भारत की ओर से उसके प्रत्यर्पण की मांग के बाद लंदन पुलिस ने माल्या को गिरफ्तार किया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने नई दिल्ली में कहा कि ब्रिटेन के अधिकारियों ने उसके हलफनामे को स्वीकार कर लिया है जिससे मनी लॉड्रिंग आरोप के तहत माल्या के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है।