Thursday , September 19 2024
Home / देश-विदेश / बैंक खातों को आधार से जोड़ने से फर्जी खाताधारकों को पकड़ने में मदद -रविशंकर

बैंक खातों को आधार से जोड़ने से फर्जी खाताधारकों को पकड़ने में मदद -रविशंकर

नई दिल्ली 04 अक्टूबर। केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बैंक खातों को आधार से जोड़ने पर फर्जी खाताधारकों को पकड़ने में मदद मिलेगी।

श्री प्रसाद ने ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के साइबर सुरक्षा सम्मेलन में कल कहा कि इस पहल से मनी लांड्रिंग करने वालों को पकड़ने में भी मदद मिलेगी।उन्होंने बताया कि 60 लाख बैंक खातों को आधार से जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष अंतरण योजना(डीबीटी ट्रांसफर योजना)के तहत सरकार ने 58 हजार करोड़ रुपए की बचत की है,तीन करोड़ फर्जी गैस कनेक्शनों की पहचान की है, और करीब 2 करोड़ 70 लाख फर्जी राशन कार्डों का पता लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार अधिकतर सेवाओं को ऑनलाइन कर रही है।