न्यूयार्क 15 अप्रैल।संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में कथित रासायनिक हमले के बदले में अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस की संयुक्त कार्रवाई पर रूस का निंदा प्रस्ताव नामंजूर कर दिया है।
रूसी प्रस्ताव को परिषद में तीन वोट मिले, जबकि प्रस्ताव मंजूर किये जाने के लिए नौ वोट जरूरी थे। चीन और बोलिविया ने रूस के प्रस्ताव का समर्थन किया। प्रस्ताव में हवाई हमलों की निंदा करते हुए कहा गया था कि अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस को आगे की कार्रवाई से रोका जाना चाहिए।
इस बीच अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया में रासायनिक हमलों की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक और प्रयास किया है।तीनों देशों ने सुरक्षा परिषद को एक प्रस्ताव का मसौदा भेजा है जिसमें निर्बाध मानवीय सहायता पहुंचाने, संघर्ष विराम लागू करने तथा सीरिया को संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में शांति वार्ता में शामिल किये जाने की मांग की गई है।