Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में जीएसटी संग्रहण में 22 प्रतिशत का इजाफा

छत्तीसगढ़ में जीएसटी संग्रहण में 22 प्रतिशत का इजाफा

रायपुर 02 जुलाई।कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में जीएसटी संग्रहण पिछले वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत से अधिक की  बढ़ोत्तरी हुई है।

लॉकडाउन के दौरान भी छत्तीसगढ़ में जीएसटी में इजाफा हुआ है। पिछले साल जून महीने के मुकाबले इस साल जून में 22 फीसदी ज्यादा जीएसटी का संग्रह हुआ है। वर्ष 2019 में जहां 2,093 करोड़ रूपए जीएसटी संग्रह हुआ था, वहीं 2020 में 2,549 जीएसटी प्राप्त हुआ है।

लॉकडाउन के दौरान राज्य में ऑटोमोबाइल इंड्रस्ट्री में भी बेहतर कारोबार देखने को मिला है। गत जून माह में जयपुर (राजस्थान) के बाद रायपुर (छत्तीसगढ) में सर्वाधिक कार और बाइक की बिक्री हुई है।रायपुर में मई माह में जहां 7603 बाइक बिकी थी, वहीं जून माह में यह संख्या बढ़कर 27 हजार हो गई। इसी तरह मई माह में 1107 कार बिकी थी, वहीं जून में यह संख्या बढ़कर 2889 हो गई।

छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में जॉब कॉर्डधारी परिवारों को 100 दिनों का रोजगार देने में देश में शीर्ष स्थान पर है। इसी प्रकार लक्ष्य के विरूद्ध रोजगार सृजन में देश में दूसरे स्थान पर है। पहली तिमाही में ही राज्य में 8.85 करोड़ मानव दिवस का रोजगार सृजन किया गया है। अब तक 55,981 परिवारों ने 100 दिनों का रोजगार प्राप्त कर लिया है।