Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / ट्रंप ने चीन पर अतिक्रमण का लगाया आरोप

ट्रंप ने चीन पर अतिक्रमण का लगाया आरोप

वाशिंगटन 03 जुलाई।अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने भारत चीन सीमा पर गतिरोध के लिए चीन पर अतिक्रमण का आरोप लगाया है।

व्‍हाइट हाउस की प्रेस सचिव केलीग मैकनेनी ने ट्रंप की ओर से कहा कि भारत चीन सीमा पर चीनी अतिक्रमण विश्‍व के अन्‍य भागों के बड़े हिस्‍से पर चीन के अतिक्रमण के अनुरूप ही है। उन्‍होंने कहा कि इस कार्रवाई से चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी का वास्‍तविक चेहरा सामने आ गया है।

श्री ट्रंप ने पिछले कुछ महीनों में चीन की आंतरिक स्थिति और एशियाई क्षेत्र में गतिविधियों को देखते हुए यह टिप्‍पणी की है। चीन ने पिछले दो महीनों में हांगकांग में दमनकारी राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून पारित कर उसकी स्‍वायत्‍तता कम कर दी है। चीन ने दक्षिण चीन सागर में वियतनाम जैसे देशों के खिलाफ आक्रामक नीति अपनाई है।