Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / आईएसआई की आतंकी गुटों के साथ सांठगांठ –अमरीकी जनरल

आईएसआई की आतंकी गुटों के साथ सांठगांठ –अमरीकी जनरल

वाशिंगटन 04अक्टूबर।एक वरिष्ठ अमरीकी जनरल ने आज कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) की आतंकी गुटों के साथ सांठगांठ है।

अमरीकी कांग्रेस में सुनवाई के दौरान संयुक्त सेना प्रमुखों के अध्यक्ष जनरल जोजफ डनफोर्ड ने सीनेट की विदेशी मामलों की समिति के सदस्यों के सामने स्पष्ट किया कि आईएसआई का आतंकी गुटों से संबंध है।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के व्यवहार में परिवर्तन लाने में बहुपक्षीय रवैया अपनाने से मदद मिलने की संभावना है।

इस बीच अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मेट्टिस ने पहली बार सार्वजनिक रूप से माना कि आईएसआई की अपनी अलग विदेश नीति है और लगता है कि उस पर पाकिस्तान की संघीय सरकार का नियंत्रण नहीं है, लेकिन पाकिस्तान ने इन आरोपों का खंडन किया है।