नई दिल्ली 30 दिसम्बर।पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया कि भारत में पिछले दो वर्ष में कुल वृक्षों और वनों का रकबा पांच हजार वर्ग किलोमीटर से भी अधिक बढ़ गया है।
श्री जावेडकर ने आज यहां भारत में वन की स्थिति रिपोर्ट-2019 जारी करते हुए कहा कि 2017 में आकलन की तुलना में देश का कार्बन स्टॉक 42 करोड़ 60 लाख टन बढ़ गया।उन्होने कहा कि इस रिपोर्ट से भरोसा होता है कि भारत पैरिस समझौते का लक्ष्य हासिल करने के लिए सही दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में मैनग्रोव क्षेत्र 54 वर्ग किलोमीटर बढ़ गया। यह पिछले आकलन की तुलना में एक दशमलव एक प्रतिशत अधिक है।
उन्होने कहा कि वर्तमान आकलन से पूर्वोत्तर भारत में वनों का दायरा 765 वर्ग किलोमीटर घटने का पता चला है। यह पिछले आकलन की तुलना में शून्य दशमलव चार-पांच प्रतिशत कम है। असम और त्रिपुरा को छोड़कर पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में वनक्षेत्र घटा है।