Monday , January 12 2026

छत्तीसगढ़ में दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नियुक्त

रायपुर 15 जुलाई।छत्तीसगढ़ सरकार ने आज दो प्राधिकरणों में अध्यक्ष उपाध्यक्ष नियुक्त कर दी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है। डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि सरायपाली के विधायक किस्मत लाल नंद तथा सारंगढ़ की विधायक उत्तरी जांगड़े को इस प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू की नियुक्ति की गई है।रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक एवं चन्द्रपुर के विधायक रामकुमार यादव को इस प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।