रायपुर 15 जुलाई।वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में हुई घटनाओं से उत्पन्न स्थिति में राज्य की भूपेश सरकार घबराहट में ताबडतोड़ नियुक्तियां कर रही है।
श्री अग्रवाल ने आज यहां कुछ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार संसदीय सचिवों तथा निगम मंडलों में राजनीतिक नियुक्तियों का विपक्ष में रहते जोरदार विरोध करती रही और अदालत के भी दरवाजे पहुंची,अब जब सत्ता में आई तो वहीं सब काम कर रही है। उन्होने कहा कि राजस्थान के ताजा घटनाक्रम के बाद घबराहट में उसने 15 संसदीय सचिव बनाए,और आज भी दो प्राधिकरणों में नियुक्तियां की।
उन्होने कहा कि कोरोना काल में एक तरफ राजस्व की कमी बताकर सभी विकास कार्य ठप कर दिए गए है,दूसरी ओर राजनीतिक नियुक्तियां कर खर्च को बढ़ाया जा रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस में वरिष्ठ लोगो का अपमान हो रहा है,और भूपेस सरकार महज पौने दो साल में ही अलोकप्रिय हो गई है।