रायपुर 06 अक्टूबर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अगले वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनाव को लिए 11 प्रत्याशियों की पहली सूची आज जारी कर दी।
पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज इन 11 प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए कहा कि प्रत्याशियों की सूची जारी करने का आज से शुरू सिलसिला जारी रहेगा।पार्टी सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची इसी वर्ष जारी कर देगी,जिससे उन्हे प्रचार का पूरा समय मिल सके।
आज घोषित प्रत्याशियों में भरतपुर सोनहत से गुलाब सिंह,भाटापारा से चैतराम साहू,पत्थलगांव से पूर्व आईएएस एमएस पैकरा,प्रेमनगर से पंकज तिवारी,रायगढ़ से बिभाष सिंह ठाकुर,रायपुर ग्रामीण से आमोप्रकाश देवांगन,भानुप्रतापपुर मानक दर्पट्टी ,तखतपुर से सन्तोष कौशिक,प्रतापपुर से डा.नरेन्द्र सिंह,चन्द्रपुर से गीतांजलि पटेल तथा मोहला मानपुर से संजीव ठाकुर है।