लेह 03 सितम्बर।सीमा पर चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लद्दाख के दो दिन के दौरे पर आज यहां पहुंचे।
सेना प्रमुख ने पूर्वी लद्दाख में पेंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीन की सेना के साथ भारतीय सेना की ताजा झ़ड़प के बाद वहां का दौरा किया। 29 और 30 अगस्त की रात को भारतीय सेना ने चीन की सेना की घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया था। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच चुशुल सीमा पर 31 अगस्त से तीन दिन तक ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत हुई। इस मुद्दे का समाधान कर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयास जारी है।
इस घटना के मद्देनजर जनरल नरवणे कायह दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे लेह पहुंचने के तुरंत बाद अग्रिम चौकियों पर गये। वे वहां मौजूद सुरक्षाबलों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बाद में वे लेह मुख्यालय जाएंगे, जहां उन्हें स्थिति की जानकारी दी जाएगी। अग्रिम चौकियों के दौरे के दौरान 14वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल हरिन्दर सिंह भी जनरल नरवणे के साथ हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India