Thursday , December 5 2024
Home / MainSlide / जगदलपुर से कल से शुरू हो रही एलायंस एयरवेज की विमान सेवा

जगदलपुर से कल से शुरू हो रही एलायंस एयरवेज की विमान सेवा

रायपुर 20 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 21 सितंबर को जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए नई उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विमानतल पर विशेष अतिथियों का आगमन 21 सितंबर को सवेरे 10.30 बजे और 11.05 बजे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विमान सेवा का शुभारंभ कर यात्रियों से बातचीत करेंगे।

पूर्वान्ह 11.30 से 11.40 बजे आने वाले विमान का वाटर केनन से स्वागत, सिविल एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पूरी का संदेश और मुख्यमंत्री श्री बघेल के द्वारा आने वाले यात्रियों से चर्चा की जायेगी।