पटना 12 अक्टूबर।बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 71 निर्वाचन क्षेत्रों में आज नाम वापसी के आखिरी दिन कुल 1065 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
इस चरण में कुल 1091 उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए थे, जिनमें से 26 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए।पालीगंज और गोबिंदपुर विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए, जहां तीन-तीन उम्मीदवार मैदान से हटे। इस चरण में 16 जिलों की 71 सीटों के लिए 28 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे।
सर्वाधिक 27 प्रत्याशी गया टाउन विधान सभा क्षेत्र में हैं जबकि वहीं बांका जिले के कटोरिया निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम पांच प्रत्याशी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह पहले चरण की प्रमुख प्रत्याशी हैं। राज्य के सात कैबिनेट मंत्रियों प्रेम कुमार, रामनारायण मंडल, कृष्ण नंदन वर्मा, जय कुमार सिंह, संतोष निराला, विजय कुमार सिन्हा और बृज किशोर बिंद के राजनीतिक भाग्य का फैसला भी इस चरण में होगा।