Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में कल से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

महाराष्ट्र में कल से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

मुबंई 15 नवम्बर।महाराष्‍ट्र में कल से सभी धार्मिक स्‍थल खोल दिये जायेंगे।

सरकारी सूत्रों ने आज यहां बताया कि कई प्रसिद्ध मंदिरों में कोविड से बचाव के सभी इंतजाम  के साथ भीडभाड़ रोकने के लिए विशेष व्‍यवस्‍था की जा रही है ताकि दर्शनार्थियों को कोई परेशानी न हो।

उस्‍मानाबाद के प्रसिद्ध तुलजापुर मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश के  लिए ऑन लाईन  पास जारी करने की निशुल्‍क सुविधा उपलब्‍ध करायी गयी है।ये पास मंदिर की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध किए जाएंगे। साथ ही जिन्हें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। वे लोग ये पास चार जगहों से व्यक्तिगत तौर पर पा सकते हैं।

मंदिर समिति की व्यवस्था बहुत तुलजापुर के तहसीलदार सौदागर सौंदाले के अनुसार हर दो घंटे अंतराल मंदिर सैनेटाइज किया जाएगा और हर अंतराल के बाद कोविड -19  मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए 500 श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। फिलहाल मंदिर में किसी भी तरह के धार्मिक विधि और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा और इस व्यवस्था प्रगति का ब्यौरा लेने के बाद ये शुरू करने के बारे में निर्णय होगा।