Thursday , September 18 2025

पश्चिम बंगाल में एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा

कोलकाता 05 जनवरी।पश्चिम बंगाल के खेल और युवा मामलों के राज्यमंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने ममता बैनर्जी की मंत्रिपरिषद से आज इस्तीफा दे दिया।

सूत्रों के अनुसार लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बैनर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। पूर्व क्रिकेटर शुक्ला ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के हावड़ा जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

पिछले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले लक्ष्मी रतन शुक्ला तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे और 2016 में हावड़ा उत्तर विधानसभा सीट से जीते।उनके अगले राजनीतिक कदम के बारे में फिलहाल पता नही चल रहा है।