Friday , May 10 2024
Home / MainSlide / देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हुई

देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली 06 जनवरी।देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 21 हजार 314 मरीज ठीक हुए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि स्‍वस्‍थ होने वालों की कुल संख्‍या बढ़कर  99 लाख 97 हजार 272 हो गई है। संक्रमित मामलों की कुल संख्‍या में केवल दो दशमलव एक नौ प्रतिशत मरीज वर्तमान समय में हैं। फिलहाल देश में करीब दो लाख 27 हजार मरीज हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 18 हजार 88 नये मरीजों की पुष्टि हुई है। देश में संक्रमित मामलों की कुल संख्‍या एक करोड़ तीन लाख 74 हजार से अधिक है। मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण से होने वाली मृत्‍यु दर एक दशमलव चार पांच प्रतिशत है, जो विश्‍व में सबसे कम है। पिछले 24 घंटों के दौरान 264 लोगों की मौत की खबर है। एक लाख 50 हजार 114 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।