नई दिल्ली 12 अक्टूबर।फीफा अंडर-17 फुटबाल विश्व कप के ग्रुप-ए के मुकाबलों में आज भारत का मुकाबला रात आठ बजे घाना से होगा।
यह मैच यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें भारत के लिए करो या मरो की स्थिति होगी। इसके अलावा दिल्ली में शाम पांच बजे माली का सामना न्यूजीलैंड से होगा। उधर नवी मुम्बई में पराग्वे का मुकाबला तुर्की से होगा और रात आठ बजे अमरीका का मुकाबला कोलंबिया से होगा। कल खेले गए ग्रुप-एफ के मुकाबलों में इंग्लैंड ने मैक्सिको को 3-2 से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश किया।
ग्रुप-एफ के एक अन्य मुकाबले में इराक ने चिली को तीन-शून्य से पराजित किया। ग्रुप-ई के मैचों में फ्रांस ने जापान को दो-एक से हराया, जबकि गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होन्डुरास ने न्यू केलेडोनिया को पांच-शून्य से हराया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India