लंदन 05 जुलाई।विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप के पुरूषों के डबल्स के शुरूआती दौर के मैचों में आज यहां पांच भारतीय खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे।
रोहन बोपन्ना और उनके फ्रांसिसी जोड़ीदार इडोगार्डरोजर वेसेलिन का मुकाबला आस्ट्रेलिया के जोन मिल मैन और एलेक्सर डीनिनोर की जोड़ी से होगा।भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अरटेमसिटक का मुकाबला मोलडोविया और ट्यूनिशिया के राडू एलबोट और मलेक जाजिरी से होगा।
भारत के श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की जोड़ी न्यूजीलैंड के मरकुस डेनियल और हॉलैंड के वैजिली कूलहोफ से भिड़ेगी।जीवन नेडुनचेजियन और आस्टिन क्रयजिसेक का मुकाबला सेंडर एरिंडस और माटवे मिडेलकूप से होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India