Tuesday , November 4 2025

मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में रोहन बोपन्ना का मुकाबला कल

सिडनी 12 फरवरी।ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट कल मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के पहले दौर में रोहन बोपन्‍ना और चीन की डुआन यिंगयिंग का मुकाबला इंग्‍लैंड के जेमी मरे और ऑस्‍ट्रेलिया की बेथानी मटेक के साथ होगा।

आज महिला सिंगल्‍स में सेरेना विलियम्स, गारबाइन मुगुरुजा, सिमोना हालेप, नाओमी ओसाका और साबालेंका प्री-क्‍वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं।

वहीं पुरुष सिंगल्‍स में डो‍मनिक थीम, मिलोस राओनिच भी अपने मुकाबले जीतकर प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।