Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / केन्द्र ने राज्यों को जारी की जीएसटी की किश्त

केन्द्र ने राज्यों को जारी की जीएसटी की किश्त

नई दिल्ली 12 फरवरी।वित्त मंत्रालय ने वस्‍तु और सेवाकर(जीएसटी) क्षतिपूर्ति की कमी को पूरा करने के लिए राज्यों को 6 हजार करोड़ रुपये की 15वीं साप्ताहिक किस्त जारी कर दी गई है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार इसमें से 23 राज्यों को 5 हजार 516 करोड़ रुपये और केंद्रशासित प्रदेशों–दिल्ली,जम्मू-कश्मीर और पुदुचेरी को लगभग 483 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। मंत्रालय ने कहा कि पांच राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में वस्‍तु और सेवाकर कार्यान्वयन के कारण राजस्व का अंतर नहीं है।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल अनुमानित जीएसटी क्षतिपूर्ति के 81 प्रतिशत की कमी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए जारी की गई। इसमें 82 हजार 132 करोड़ रुपये से अधिक की राशि राज्यों को जबकि तीन केंद्रशासित प्रदेशों को करीब 7867 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।