Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

कोलकाता/गुवाहाटी 02 मार्च।पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इस चरण में पश्चिम बंगाल के 30 और असम के 47 निर्वाचन क्षेत्रों में 27 मार्च को चुनाव होगा। 09 मार्च तक नाम दाखिल किए जा सकते हैं।अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 12 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

पश्चिम बंगाल के अपर मुख्‍य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने बताया कि मतदान का समय बढाकर साढे छह बजे तक कर दिया गया है। राज्‍य में चुनाव आठ चरणों में होगा।

असम में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। इस चरण के लिए 80 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चरण में कुल 12 जिलों में मतदान होगा जिसमें से ज्यादातर ऊपरी असम में स्थित हैं।अभी तक किसी भी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है, लेकिन सीट बंटवारे पर सभी राजनीतिक दल चर्चा कर रहे हैं।