रायपुर, 08 मार्च।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति, स्कूल शिक्षा और सहकारिता विभाग से संबंधित वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा प्रस्तुत 39025 करोड़ 45 लाख 11 हजार रूपए की अनुदान मांगों को पारित किया गया।
इसमें आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग से संबंधित 33604 करोड़ 43 लाख 46 हजार, स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित 5177 करोड़ 14 लाख 73 हजार और सहकारिता विभाग से संबंधित 243 करोड़ 86 लाख 92 हजार रूपए की अनुदान मांगे शामिल हैं।
आदिम जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2021-22 में नवीन मद के रूप में नवनिर्मित आदिवासी संग्रहालय नवा रायपुर अटल नगर में निर्मित 15 गैलरियों में राज्य की पिछड़ी जनजातियों की विशिष्ट संस्कृति से संबंधित शिल्पकृति के प्रदर्शन के लिए 100 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है।