Friday , September 19 2025

असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार तेज

गुवाहाटी 19 मार्च।असम विधानसभा चुनावके पहले चरण के मतदान के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं। प्रमुख राजनतिक दलों के नेताअसम पहुंचे और प्रचार अभियान में व्‍यस्‍त रहे।

दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस ने मतदाताओं को रिझाने के लिए कई चुनाव बैठकें कीं।राज्‍य में तीन चरणों में चुनाव होंगे।पहले चरण में 11 जिलों की 47 सीटों के लिए 27 मार्चको वोट डाले जाएंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज चबुआ निर्वाचन क्षेत्र में चाय बागान श्रमिकों के साथ संवाद करने से पहले डिब्रूगढ जिले के लाहौवाल में विद्यार्थियों के साथ बैठक की।श्री गांधी कल उन जिलों में प्रचार करेंगे जहां पहले चरण में चुनाव होने हैं। कांग्रेस पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र भी कल राहुल गांधी की उपस्थिति में जारी किया जाएगा।

इस बीच, कांग्रेस की स्‍टार प्रचार प्रियंका गांधी राज्‍य में पहले चरण के मतदान से पहले असम का दो दिवसीय दौरा करेंगी।पार्टी सूत्रों का कहना है कि श्रीमती गांधी रविवार को असम पहुंचेंगी और कई चुनाव रैलियों में शामिल होंगी।