नई दिल्ली 13 अप्रैल।केन्द्र सरकार कोविड से बचाव के लिए और विदेशी टीकों के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देगी।इससे देश में टीकाकरणकी गति और इसका दायरा बढाने में मदद मिलेगी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने घोषणा की है कि ऐसे विदेशी टीकों की तेजी से अनुमति देने का प्रयास किया जा रहा है,जिनके आपात इस्तेमाल की अनुमति अमरीकी खाद्य और औषधि प्रशासन,यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी और अन्य कई दवा नियंत्रक पहले ही दे चुके हैं।
कोविड-19 टीकाकरण प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने सिफारिश की है कि कुछ देशों में विकसित, निर्मित और आपातकालीन इस्तेमाल के लिए स्वीकृत तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन की सूची में शामिल वैक्सीन को भारत में उपयोग की मंजूरी दी जाए। संभावित वैक्सीन को अनुमति देने की प्रक्रिया में विलम्ब से बचने के लिए औषधि नियंत्रक की अनुशंसा से पहले क्लिनिकल ट्रायल के प्रावधान में रियायत दी गई है।
समूह ने कहा है कि देश में टीकाकरण कार्यक्रम में इसे शामिल करने से पहले ऐसी वैक्सीन को पहले सौ लोगों को दिया जाए और अगले सात दिन तक उनकी निगरानी की जाए।