Sunday , January 11 2026

छत्तीसगढ़ में मिले 9717 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 11मई।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 9717 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 199 संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 9717 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक रायगढ़ के 847 हैं।इसमें कोरबा के 507,जांजगीर के 534,रायपुर के 509,बिलासपुर के 566,दुर्ग के 229,राजनांदगांव के 277,बलौदा बाजार के 410,बेमेतरा के 88,महासमुन्द के 270,कबीरधाम के 324, धमतरी के 252,सरगुजा के 406,जशपुर के 462,गरियाबन्द के 121,कांकेर के 257, सूरजपुर के 677,मुंगेली के 563,कोरिया के 743,कोन्डागांव के 200 तथा बस्तर के 228 मरीज शामिल है।

इस दौरान सर्वाधिक 33 मौते रायपुर में,दुर्ग में 23,रायगढ़ में 22,बिलासपुर,मुंगेली एवं बलौदा बाजार में 12-12,जांजगीर में 11,बेमेतरा. कबीरधाम.धमतरी.कोरबा एवं बलरामपुर में छह-छह,राजनांदगांव.बालोद एवं बस्तर में पांच-पांच,महासमुंद.गौरेला एवं कांकेर में चार-चार मौते हुई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली कुल मौते बढ़कर 10941 हो गई है।

राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 12440 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 121836 है।