Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में किसानों को 21 मई को मिलेगी राजीव न्याय योजना की पहली किश्त

छत्तीसगढ़ में किसानों को 21 मई को मिलेगी राजीव न्याय योजना की पहली किश्त

रायपुर, 18 मई। छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को 21 मई को आदान सहायता राशि (इनपुट सब्सिडी) की पहली किश्त जारी की जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज आयोजित कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।वर्ष 2020-21 और आगे प्रति वर्ष समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को नौ हजार रूपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी दी जाएगी।इस दौरान जिन किसानों ने धान का विक्रय किया था यदि वे किसान वर्ष 2021-22 धान के बदले अन्य फसल लेते हैं उन्हें प्रति एकड़ 10 हजार रूपए तथा जो पेड़ लगाते हैं उन्हें आगामी तीन वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रूपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी दी जाएगी।

इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने और अन्य पहलुओं पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल की उपस्थिति में कल 19 मई को मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक होगी। इसमें वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होंगे।