Thursday , September 18 2025

आप गुजरात विधानसभा की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव – केजरीवाल

अहमदाबाद 14 जून। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनकी पार्टी गुजरात विधानसभा के लिए सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

श्री केजरीवाल ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आपस में मिले हुए हैं और गुजरात की जनता के पास एक विकल्‍प है।उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में उनकी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छा काम किया है।

उन्‍होंने गुजरात में बेरोजगारी, कॉलेज दाखिलों और किसानों की आत्‍महत्‍याओं पर भी चर्चा की ,और कहा कि राज्य में लम्बे समय से भाजपा सत्ता में है लेकिन उसने युवाओं और किसानों के लिए कुछ नही किया।