Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण होंगे निष्पक्ष तरीके से- आयोग

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण होंगे निष्पक्ष तरीके से- आयोग

 जम्मू 09 जुलाई।परिसीमन आयोग ने कहा है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण निष्‍पक्ष तरीके से किया जाएगा।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त और जम्‍मू-कश्‍मीर परिसीमन आयोग के पदेन सदस्‍य सुशील चन्द्रा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि विधानसभा क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण करते समय मुख्‍य रूप से जनसंख्‍या को ध्‍यान में रखा जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और वहां संचार सुविधाओं को भी ध्यान में रखा जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि पिछले चार दिनों में परिसीमन आयोग का दल श्रीनगर, पहलगाम, किश्‍तवाड़ और जम्‍मू में लोगों की राय और उनके सुझाव जानने के लिए तीन सौ से भी ज्‍यादा समूहों से मिल चुका है।श्री चंद्रा ने कहा कि लोगों की सभी मांगों और सुझावों पर विचार करते हुए एक मसौदा तैयार किया जाएगा, जिस पर आम लोगों की आपत्तियों और पूछताछ के लिए इसे सार्वजनिक किया जाएगा। इसके बाद ही मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा।