Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / ओलम्पिक में बैडमिंटन में सिंधु ने कांस्य पदक जीता

ओलम्पिक में बैडमिंटन में सिंधु ने कांस्य पदक जीता

तोक्‍यो 01 अगस्त।ओलम्‍पिक में बैडमिंटन के महिला सिंगल्‍स में पी वी सिंधु ने कांस्‍य पदक जीत लिया है। इसके साथ ही सिंधु ऑलम्‍पिक खेलों में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

सिंधू ने आज प्लेऑफ मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया। शुरू से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए सिंधू अपनी प्रतिद्वंदी जियाओ पर पूरी तरह से हावी रहीं।

पांच जुलाई 1995 को हैदराबाद में जन्मी पुसर्ला वेंकट सिंधू ने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। सिंधू ने न सिर्फ देश के लिए पदक जीता, बल्कि लगातार दो ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक जीतकर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी होने का गौरव भी हासिल किया। इससे पहले सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था।