Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / न्यायपालिका के विरूद्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर दो गिरफ्तार

न्यायपालिका के विरूद्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर दो गिरफ्तार

अमरावती 08 अगस्त।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने न्यायधीशों और न्यायपालिका के विरूद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के लिए कल दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।

इन दोनों लोगों को आज आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने इस मामले में अभी तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने इस मामले में पिछले साल नवम्बर में 16 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था। इन लोगों पर आरोप लगाया गया है कि आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के कुछ निर्णयों को लेकर न्यायधीशों और न्यायपालिका के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। सीबीआई ने आरोपियों के परिसरों में भी तलाशी अभियान चलाया है और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए।