शिमला 11 अगस्त।हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में आज भूस्खलन की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोगों को बचा लिया गया।
इस घटना में कम से कम 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। यह घटना उस समय हुई, जब 25 से अधिक यात्रियों को लेकर हिमाचल परिवहन निगम की बस हरिद्वार जा रही थी।
राज्य के आपात नियंत्रण केन्द्र के अनुसार किन्नौर जिले के निचार तहसील के निगोसारी में आज दोपहर हुई इस घटना में करीब 25 से 30 लोग लापता हैं जिनके मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, रिकॉंक्पियो से हरिद्वार जा रही एचआरटीसी के बस के भूस्खलन की चपेट में आने से कई यात्री मलबे में दबे हुए हैं। अब तक मलबे से दस शवों को निकाल लिया गया है जबकि 13 लोगों को बचाया गया है। सभी घायलों को भवनगर सीएचसी भर्ती कराया गया है।
इस बीच राहत बचाव कार्य एनडीआरएफ, पुलिस, आईटीबीपी और होम गार्ड द्वारा युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायलों को उचित चिकित्सा व्यसस्था उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India