Thursday , September 11 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस विधायकों को दिल्ली बुलाने की बाते गलत – मोहन मरकाम

कांग्रेस विधायकों को दिल्ली बुलाने की बाते गलत – मोहन मरकाम

रायपुर 26 अगस्त।नेतृत्व को लेकर चल रही अटकलबाजियों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस आलाकमान के विधायको को दिल्ली बुलाने की खबरों का खंडन किया है।

श्री मरकाम ने देर शाम जारी बयान में समाचार माध्यमो में चल रही उन खबरो का खंडन किया है कि कांग्रेस आलाकमान ने विधायको को दिल्ली बुलाया है। उन्होने कहा कि वे स्वयं भी विधायक है उनके पास ऐसी कोई सूचना नही है।उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने भी ट्वीट के माध्यम से राज्य के विधायकों को दिल्ली बुलाने की बाते गलत बताई है।

उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ का हर कांग्रेसी राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ देश की साम्प्रदायिक और विघटनकारी ताकतों के खिलाफ पूरी दृढ़ता से खड़ा है।