Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / देश के 34 जिलों में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक

देश के 34 जिलों में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक

नई दिल्ली 16 सितम्बर।देश के 34 जिलों में साप्‍ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है जबकि 32 जिलों में पांच से दस प्रतिशत के बीच में है।

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि संक्रमण के कुल मरीजों में से 68 प्रतिशत केरल से है।उन्होने बताया कि..एक लाख से ज्‍यादा एक्‍टि‍व केसेज में केवल केरल है जहां एक लाख 99 हजार से ज्‍यादा एक्‍टि‍व केसेज हैं और पांच राज्‍य ऐसे हैं जहां कि 10 हजार से ज्‍यादा एक्‍टि‍व केसेज हैं।

उन्होने बताया कि मिजोरम में 13 हजार से कुछ अधिक,आंध्र प्रदेश में 14 हजार से कुछ अधिक,कर्नाटक में 15 हजार 700 से कुछ अधिक, तमिलनाडु में 16 हजार 500 और महाराष्‍ट्र में 53 हजार केसेज एक्‍टि‍व केसेज हैं। ये वो केसेज हैं जो या तो अस्‍पताल में हैं या होम आइसोलेशन में है।

श्री भूषण ने कहा कि देश में पिछले 11 सप्‍ताह से साप्‍ताहिक संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे है और 64 जिलों में पांच प्रतिशत से ऊपर है। उन्‍होंने कहा कि देश में इस समय उपचाराधीन मरीज तीन लाख 50 हजार से नीचे आ गए हैं और स्‍वस्‍थ होने की दर 97.64 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उन्‍होंने कहा कि देश की 20 प्रतिशत आबादी को दोनों टीके लग चुके हैं और 62 प्रतिशत को पहला टीका लगाया जा चुका है, लेकिन अभी सावधानी बरतने की जरूरत है।