Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / बडे अन्तर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों से हटने से पहले खेल संघ करे सरकार से चर्चा- ठाकुर

बडे अन्तर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों से हटने से पहले खेल संघ करे सरकार से चर्चा- ठाकुर

नई दिल्ली 10 अक्टूबर।युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि बडे अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खेल आयोजनों से हटने का निर्णय लेने से पहले खेल परिसंघों को सरकार से परामर्श करना चाहिए।

श्री ठाकुर ने आज यहां पत्रकारों द्वारा बर्मिंघम में 2022 में आयोजित होने वाले राष्‍ट्रमंडल खेलों से हॉकी इंडिया द्वारा नाम वापस लिये जाने के संदर्भ में पूछे प्रश्न के उत्तर में कहीं। उन्‍होंने कहा कि किसी भी एसोसिएशन फेडरेशन को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए और सरकार से चर्चा करनी चाहिए, डिपार्टमेंट से चर्चा करनी चाहिए क्‍योंकि केवल एक फेडरेशन की टीम नहीं जा रही देश की टीम जा रही है।

उन्होने कहा कि 130 करोड़ के देश में मात्र 18 खिलाड़ी नहीं हैं जो देश का प्रतिनिधित्‍व कर सकते हैं। एक अवसर होता है दुनिया भर के ग्‍लोबल इवेंट्स में पार्टिसिपेट करने का और मेरा मानना है कि उनको एंगेज करना चाहिए स्‍पोर्ट्स डिपार्टमेंट के साथ, मंत्रालय के साथ और निर्णय सरकार को करना है।