Tuesday , December 3 2024
Home / MainSlide / अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने 332 रन की बढ़त बनाई

अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने 332 रन की बढ़त बनाई

(फाइल फोटो)

मुंबई 04 दिसम्बर।न्‍यूजीलैंड के साथ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने 332 रन की बढ़त बना ली है।

आज दूसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 69 रन बना लिए थे। मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्‍वर पुजारा 29 रन बनाकर क्रीज पर थे। आज न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने दस विकेट लिए। इसके साथ ही वे ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।