नई दिल्ली 09 दिसम्बर।संयुक्त किसान मोर्चा ने तीन कृषि कानूनों और संबंधित मुद्दों को लेकर जारी अपना आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की है।
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि यह फैसला किसान नेताओं की बैठक में किया गया है।उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी किसान शनिवार से प्रदर्शन स्थल छोडना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि किसान नेता 15 जनवरी को समीक्षा बैठक करेंगे और यदि सरकार अपने वायदे पूरे नहीं करेगी, तो वे फिर से आंदोलन शुरू कर देंगे।
ज्ञातव्य हैं कि किसान करीब एक वर्ष से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। संसद ने मौजूदा शीतकालीन सत्र के पहले दिन तीनों कृषि कानून निरस्त कर दिए थे। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये कृषि कानून रद्द करने की घोषणा की थी। श्री मोदी ने किसानों से अपील की थी कि वे आंदोलन समाप्त कर अपने घरों को लौट जाएं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि कृषि संबंधी सभी पहलुओं पर विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।