Monday , October 27 2025

किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में

नई दिल्ली 17 दिसम्बर।स्‍पेन में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के किदांबी श्रीकांत और लक्ष्‍य सेन पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

क्वार्टरफाइनल में श्रीकांत ने नीदरलैंड्स के मार्क कैलजाऊ को 21-8, 21-7 से पराजित किया। लक्ष्‍य ने संघर्षपूर्ण मैच में चीन के चाउ चेन फंग पर 21-15,15-21, 22-20 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भारत के दो पदक पक्‍के हो गये हैं।

इससे पहले महिला सिंगल्स में भारत की पी वी सिंधु को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें विश्व नंबर एक चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग ने हराया।