जम्मू 05 नवम्बर।जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने आज बताया कि यह मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले में हुई और आतंकवादियों से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ।
उन्होने बताया कि..आज सुबह उड़ी के इलाके में पुलिस स्टेशन कमल कोट का इलाका पड़ता है। वहां आज एक बैठक संघ की पीठ हुई है जहां पाकिस्तान की तरफ से कुछ टेरररिस्ट अंदर घुसे है और आर्मी ने और सिक्युरिटी फॉर्सेज जे एंड के पुलिस ने मिल के उनको मार गिराया है और एक अलर्टनेस दिखाई है। बहुत ही अच्छा काम हुआ है और एक ट्रेजडी को अवाइड किया है..।
पुलिस महानिदेशक ये भी बताया कि घुसपैठ नाकाम करने के बाद शुरू किया गया तलाशी अभियान अब पूरा हो चुका है।