केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद दृढ़ समर्थन के लिए भारत की ओर से फ्रांस के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही आतंकवाद के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता की दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
पीयूष गोयल एक से पांच जून तक फ्रांस और इटली की यात्रा पर हैं। पहले तीन दिन वह फ्रांस में रहेंगे। उन्होंने आतंकवाद से लड़ने के प्रयासों पर भारत एवं फ्रांस के बीच गहरी समझबूझ को रेखांकित किया।
‘फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ रखता है जीरो टॉलरेंस’
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि फ्रांस के लोग और सरकार भी भारत की तरह आतंकवाद के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता रखते हैं। हाल में भारत का दौरा करने वाले फ्रांसीसी सीनेट के प्रतिनिधिमंडल ने भारत के रुख का पूर्ण समर्थन किया था और हममें यह विश्वास भरा कि जब हम सभी तरह के आतंकवाद के विरुद्ध लड़ रहे हैं तो दुनिया हमारे साथ है।
केंद्रीय मंत्री ने किया पेरिस आतंकी हमले का जिक्र
केंद्रीय मंत्री ने 2015 पेरिस आतंकी हमले का जिक्र करते हुए आतंकवाद पर दोनों देशों के अनुभवों के बीच समानताएं भी बताईं। कहा, फ्रांस के लोग एवं सरकार भारत के गुस्से को समझ सकते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India