रायपुर, 21 फरवरी।छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से हुए मृत व्यक्तियों के परिजनों के 19 हजार 296 प्रकरणों पर 96 करोड़ 48 लाख रूपए की राशि प्रदान की जा चुकी है।
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड से हुई मृत्यु के लिए रायपुर जिले में सर्वाधिक 14 करोड़ 72 लाख रूपए की राशि भुगतान की गई है।इसी प्रकार दुर्ग जिले में 14 करोड़ 67 लाख रूपए, बिलासपुर जिले में 7 करोड़ 81 लाख रूपए, रायगढ़ जिले में 6 करोड़ 59 लाख रूपए, राजनांदगांव जिले में 6 करोड़ 64 लाख रूपए की राशि परिजनों को भुगतान की गई है।
कोरोना संक्रमण से मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों से 22 हजार 310 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 19 हजार 462 पात्र पाए गए। इन पात्र प्रकरणों में 19 हजार 296 आवेदकों को भुगतान किया जा चुका है। कोविड मृत्यु के प्रत्येक प्रकरण पर शासन की ओर से निर्धारित राशि 50-50 हजार रूपए भुगतान किया जा रहा है। अन्य प्रकरणों पर आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के बाद भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। जैसे-जैसे परिजनों के आवेदन प्राप्त हो रहे है, उनकी जांच कर उन्हें भुगतान किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India