Wednesday , December 11 2024
Home / MainSlide / उत्तरप्रदेश में धार्मिक स्थलों पर अब से नये माइक लगाने की अनुमति नहीं

उत्तरप्रदेश में धार्मिक स्थलों पर अब से नये माइक लगाने की अनुमति नहीं

(फाइल फोटो)

लखनऊ 21 अप्रैल।उत्तरप्रदेश सरकार ने कहा है कि राज्‍य में धार्मिक स्थलों पर अब से नये माइक लगाने की अनुमति नहीं होगी।इसके साथ ही सरकार ने राज्य में धार्मिक जुलूसों के दौरान हथियारों के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद कहा कि ऐसे माइक जिनको लगाने की पूर्व अनुमति ली जा चुकी है, उनका प्रयोग जारी रहेगा,लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए। इसके साथ ही अन्य लोगों को कोई असुविधा भी नहीं होनी चाहिए।

श्री योगी ने इस बात के भी सख्त आदेश दिए हैं कि प्रदेश में कोई भी धार्मिक जुलूस बिना पूर्व और विधिवत अनुमति के नहीं निकाला जाए। अनुमति देने से पहले आयोजक को शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ-पत्र देना होगा। इसके साथ ही किसी प्रकारके अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा।